Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

किराएदार भी आसानी से अपडेट कर सकते हैं आधार कार्ड में अपना पता ?

जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे शहर में किराए पे रह रहा होता है तो उसे एड्रेस प्रूफ को लेकर कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, किराए पर रहने वालों के लिए आधार में एड्रेस अपडेट कराना या फिर उसे अपनी पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल करना बेहद मुश्किल था, ऐसे में Unique Identification Authority of India  (UIDAI) ने आधार कार्ड में पता बदलने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिये हैं, जिसके जरिए आप अपना पता बदल सकते हैं, एड्रेस अपडेट करने के लिए किराएदार के पास रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट होना जरूरी है



आइए जानते हैं किस तरह करें अपडेट-

  • सबसे पहले UIDAI की साइट  https://uidai.gov.in/  पर जाएं 
  • फिर होमपेज पर My Aadhaar वाले टैब पर क्लिक करें।
  • Update your address online के टैब पर क्लिक करें. जिससे नया पेज खुलेगा यहां प्रोसेड अपडेट एड्रेस वाले टैब पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर भरकर सेंड ओटीपी करें, उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, दिए गए कॉलम में ओटीपी डालें, फिर लॉगिन पे क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्टर्ड एग्रीमेंट अपलोड कर दें और अपलोड करने के बाद आपको एक रेफ्रेंस नंबर मिलेगा।
  • रेफ्रेंस नंबर लेकर आधार सेंटर जाएं और स्टेट्स बताएं, इसके बाद आपका नया आधार उस पते पर भेज दिया जाएगा।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है-

  • आपका रेंट एग्रीमेंट (Rent Agreement) रजिस्टर्ड (Registered) होना चाहिए, अगर आपका रेंट एग्रीमेंट रजिस्टर्ड नहीं है तो UIDAI उसे रद्द कर देगा।
  • आपको यह सुनिश्चि करना होगा कि यह रेंट एग्रीमेंट आपके नाम से होना चाहिए, यानी जिसके आधार कार्ड पर एड्रेस अपडेट करना है, स्पाउस (जीवनसाथी) माता पिता या बच्चों के नाम से रेंट एग्रीमेंट नहीं होना चाहिए।
  • आपको अपने रेंट एग्रीमेंट को स्कैन करके PDF फाइल बनानी होगी. अगर आपने पीडीएफ नहीं बनाई है तो अपलोड नहीं होगा।

ऑफलाइन ऐसे करें अपडेट-

ऑफलाइन एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको एक अपडेशन फॉर्म भरना होगा, फिर उसमें जरूरी डिटेल्स भरकर एड्रेस अपडेट करें, इसमें आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी, पैन कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, वोटर आई डी कार्ड या पासपोर्ट की फोटोकॉपी देनी होगी, अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होगी

NOTE :- आधार से संबंधी किसी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक क्लिक करें https://naikhoj1.blogspot.com/

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने Aadhar Card में पता सुधार करना सीखा है, हमने आपको Aadhar Card में पता सुधार करने के तरीकों के बारे में Step-by-Step बताया है, हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, इसे पढने के बाद आप आसानी से अपने Aadhar Card में पता अपडेट कर सकते है। अगर आपको किसी तरह का कोई परेशानी या दिक्कत का सामना हो तो हमे कमेंट जरूर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ